दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कल बुधवार को नेशनल हाईवे 758 पर बोरखेड़ा के पास लोडिंग टेंपो व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनको निजी वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के द्वारा एक युवक ने दम तोड दिया, पुलिस ने आज जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया । बड़लियास थाना दिवान ऋषिराज ने बताया कि कल बुधवार शाम को बोरखेड़ा के पास लोडिंग टेंपो व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार बोरखेड़ा निवासी बाबूलाल उर्फ नक्ष वैष्णव व पवन वैष्णव पिता महावीर वैष्णव उम्र 17 वर्ष घायल हो गया, दो घायलों को निजी वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, हालत गंभीर होने पर दोनों को उदयपुर रेफर किया गया, जहां बीच रास्ते में ही पवन ने दम तोड़ दिया । जिनका आज गुरुवार को बड़लियास थाना पुलिस ने जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।
घर में खुशियां मातम में बदली
दोनों ही युवक एक ही परिवार के है, जिसमें घायल बाबू लाल के घर में गुरुवार को खुशी माहौल था, घर में सामाजिक कार्यक्रम के चलते घर पर मेहमानों का आना-जाना लगा था, वहीं रात्रि में चारभुजा नाथ के भजन संध्या भी होनी थी, लेकिन इससे पहले यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया, रातभर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया ।।