शहशांह बन पुलिस को चुनौती देने वाला युवक गिरफ्तार, कान पकड़कर मांगी माफी
X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Aug 2025 6:00 PM IST
भीलवाड़ा। प्रतापनगर थाने में जाकर पुलिस को चुनौती देने वाली एक वायरल वीडियो रील के मामले में आज प्रतापनगर थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह के अनुसार, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया था, जिसमें एक युवक प्रतापनगर थाने का बोर्ड दिखाते हुए यह दावा कर रहा था कि, "मंत्री हम अभी इतने मामूली भी नहीं हुए कि हम कहीं पहुंच जाएं और कोई हमें रोक ले।"
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी गंभीरता को समझते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू की। युवक की पहचान काछोला थानान्तर्गत बीलिया रलायता निवासी कन्हैयालाल पिता शांतिलाल लाल धोबी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में वह ऐसी गलती नहीं करेगा।
Tags
Next Story
