वाइन शॉप पर चोरों ने बोला धावा, खिडक़ी तोडक़र ले गये वाइन व केश, वारदात से दहशत

मांडल । पुलिस की ढिली गश्त चोर-लुटेरों के लिए वरदान साबित हो रही है। ये ही वजह है, जिससे आये दिन चोर-लुटेरे हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात मांडल में ब्यावर मार्ग स्थित एक वाइन शॉप में हुई, जहां चोरों ने खिडक़ी तोडक़र अंग्रेजी शराब की बोतलें और केश चुरा ले गये। वारदात का पता सुबह सेल्समैन के शॉप पहुंचने पर चला।
सेल्समैन ने बताया कि सुबह जब वह शॉप पर पहुंचा और शॉप का लॉक खोला तो अंदर शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थी। खिडक़ी टूटी मिली। कैश काउंटर में रखी नकदी भी गायब थी। सेल्समैन की सूचना पर मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये अग्रिम कार्रवाई शुरु की। पुलिस वारदातस्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ शुरु की।
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। उधर, मांडल के व्यापारियों व आमजन में इस वारदात को लेकर दहशत के साथ-साथ पुलिस की ढिली गश्त को लेकर नाराजगी भी है। व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि शराब दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन गश्त को मजबूत किया जाये, ताकि ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति न हो।
