आसींद क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में चोरी

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के शंभूगढ़ थाना अंतर्गत भारलियास गांव में दिनदहाड़े एक घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर लाखों रुपए नकद, कपड़े और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना के समय घर का पूरा परिवार पास के एक शादी समारोह में गया हुआ था।
घर का ताला तोड़कर की चोरी
चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने अलमारी और कमरों से नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया। परिवार के सदस्यों ने घर लौटने पर चोरी का पता चला और तत्काल शंभूगढ़ पुलिस को सूचना दी।
खुद की कंबल छोड़ गए चोर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भारलियास निवासी राम प्रसाद पुरोहित पुत्र ओंकार पुरोहित की रिपोर्ट के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
चोरी की राशि और सामान
परिवार के शुरुआती आकलन के अनुसार, चोर लगभग 30 हजार रुपए नकद, कपड़े और अन्य सामान ले गए हैं। चोरी हुए कुल सामान और नकदी का सही आंकड़ा परिवार के अन्य सदस्यों के लौटने के बाद ही पता चल पाएगा।
पुलिस की जांच
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि चोर अपनी एक कंबल मौके पर ही छोड़ गए हैं। पुलिस ने कंबल को कब्जे में लेकर जांच में शामिल कर लिया है।
