ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी:अंट लगाकर शटर तोड़ दुकान में घुसे चोर; CCTV में कैद हुई वारदात

भीलवाड़ा बीएचएन । चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप का बीती रात शटर के अंट लगाकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सुबह जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो शटर और ताले टूटे हुए देखकर हैरान रह गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मांडलगढ़ के मेन बाजार में परमानंद सोनी की सांवरिया ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा शॉप है। बीती देर रात चोरों ने इस शॉप के शटर को अंट लगाकर उपर उठाया और अंदर प्रवेश किया। चोरों ने शॉप में रखी सौ ग्राम चांदी की अंगूठियां रखा बॉक्स, 50 ग्राम चांदी का कड़ा, 25 ग्राम सोन के लोंग का पत्ता, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा और 50 हजार रुपये की नकदी समेटकर ले गए। सुबह जब मालिक सोपी शॉप पर पहुंचे तो टूटा शटर और बिखरी हुई दुकान देखकर चोरी का पता चला।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन चोर दुकान में अंट लगाकर चोरी का प्रयास करते नजर आ रहे हैं, जबकि एक चोर चोरी किए गए आभूषण लेकर बाहर भागता दिखाई दे रहा है। फुटेज में चोरों की गतिविधियाँ साफ दिखाई दे रही हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की दिशा तय कर ली है।
दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है और चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज में दिख रहे सुरागों के आधार पर चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
