मरीज नहीं लेकिन हम तैयार, अलग से वार्ड भी बनााया- डॉ.गौड़
भीलवाड़ा । पड़ौसी शाहपुरा जिले में चांदीपुरा वायरस से ग्रसित एक बालिका के मिलने के बाद भीलवाड़ा में भी ऐहतियात के तौर पर महात्मा गांधी अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अलग से वार्ड भी बनाया गया। मरीज आता है तो उसकी जांच की भी सुविधा है ।
महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरूण गौड़़ ने हलचल से बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में अभी चांदीपुरा वायरस का अभी एक भी रोगी नहीं है, यह रोग बच्चों में ही फैलता है । पड़ौ़सी जिले में एक रोबी के आने पर ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है जिसमें कुछ पलंग सुरक्षित रखे गए है। अगर कोई मरीज आता है तो उसकी जांच और ईलाज की पुख्ता व्यवथा है । उन्होंने कहा कि मरीज की जांच पुणै भेजी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि यह रोग बाहर की यात्रा करने के दौरान हो सकता है । अगर मरीज आता है तो उसकी हिस्ट्री भी देखी जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि इस रोग के लक्षण तेज बुखार, ताण आना आदि है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर बच्चों को इस तरह केे लक्षण दिखे तो तत्काल बच्चों को उपचार के लिए डॉक्टर को दिखायें ।