रक्षाबंधन को लेकर भीलवाड़ा के बाजारों में उत्साह, बिक रही है राखियां व नारियल पानी
भीलवाड़ा। रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही भीलवाड़ा के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बाजारों में हर तरफ राखियों की दुकानें सज गई हैं और महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि इस बार बाजारों में चाइनीज राखियों की जगह पूरी तरह देशी राखियों ने ले ली है।
शहर के आजाद चौक, स्टेशन रोड, गांधी नगर व अन्य मुख्य बाजारों में राखियों की स्टॉलें सजी हुई हैं। राखियों के साथ मिठाइयों, कपड़ों, सजावटी सामान और पूजन सामग्री की बिक्री भी जोरों पर है। वहीं, इस बार पानी वाले नारियल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। बाजार में नारियल 35 से 40 रुपये तक में बिक रहे हैं। जबकि राखियां 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में बिक रही है। मोती , चंदन , रेशमी धागे वाली राखी बाजार में हैं। इसके साथी कपल राखी और पर्सनलाइज्ड राखी की भी विशेष डिमांड की जा रही है।
एक राखी विक्रेता ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। न सिर्फ शहर से, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं राखियां खरीदने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से बाजार में अच्छी ग्राहकी हो रही है और उम्मीद है कि गुरुवार तक सेल और तेज होगी।
रक्षाबंधन का पर्व शनिवार 9 अगस्त को मनाया जाएगा और उससे पहले बाजारों में खरीदारी का जोर बना हुआ है। इस बार देशी राखियों को प्राथमिकता देकर लोगों ने 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश भी दिया है।