पेच के बालाजी मंदिर में होगा पौष बड़ा महोत्सव और सुंदरकांड

भीलवाड़ा। पेंच के बालाजी मंदिर में पोष मास के विशिष्ट अनुष्ठानों के अंतर्गत मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को धार्मिक आस्था और भक्ति से परिपूर्ण विशेष आयोजन किया जाएगा। मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज का रजत चोला श्रृंगार किया जाएगा, वहीं श्री राम दरबार का भी नयनाभिराम श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फुल बंगलो श्रृंगार से सजाया जाएगा, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बन जाएगा। सायंकाल पोष मास के पारंपरिक एवं विशिष्ट व्यंजन हलुआ और पोष बड़ों का नैवेद्य अर्पित किया जाएगा। सायं 7:30 बजे महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए सुनील गंधर्व एंड पार्टी द्वारा संगीत मय सुंदरकांड पाठ एवं आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद, राजस्थान मध्य प्रांत शाखा चंद्रशेखर आजाद, भीलवाड़ा की कार्यकारिणी एवं सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर के समस्त भक्त सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
