भीलवाड़ा में 10 नवंबर को कई क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली बंद रहेगी

भीलवाड़ा में 10 नवंबर को कई क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली बंद रहेगी
X

भीलवाड़ा। विद्युत विभाग ने आगामी मेंटेनेंस कार्यों के चलते 10 नवंबर 2025, सोमवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है। विभाग के अनुसार यह बंदी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी।

यह विद्युत आपूर्ति बाधित 33/11 के.वी. नवकार जीएसएस और 33/11 के.वी. एमटीएम जीएसएस से संबंधित क्षेत्रों में रहेगी। इसमें पार्श्वनाथ सोसाइटी, नवकार ग्रीन, कांचीपुरम और एमटीएम कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

11 केवी पुलिस लाइन फीडर से जुड़े क्षेत्र**

बिहारी कॉलोनी, रघुवंश विहार, मीरा नगर, प्रताप की चक्की, तिवाड़ी भवन, विवेकानंद नगर, शिवनगर, वकील कॉलोनी, महाराज की होटल, सांदीपनि स्कूल, राधे कृष्ण मंदिर, अक्षरम रिसोर्ट, मोहिनी स्वीट्स, पांडु का नाला और चपरासी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

**11 केवी 100 फीट रोड फीडर से जुड़े क्षेत्र**

100 फीट रोड, अनुकम्पा अपार्टमेंट, बालाजी विहार, राजस्थान टेंट हाउस, अनुकम्पा के पीछे और आसपास का एरिया शामिल रहेगा।

**11 केवी टेलीफोन एक्सचेंज फीडर से जुड़े क्षेत्र**

पुलिस लाइन क्षेत्र, संतोषी माता मंदिर, संतोष कॉलोनी, हाजी मंजिल और तिवाड़ी भवन के आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और बिजली बंदी के दौरान सावधानी बरतें।

Next Story