हरियाली अमावस्या को लेकर धर्म स्थलों पर होगी भविष्यवाणियां, पर्यटन स्थल पर रहेगी रेलमपेल, तैयारियां

हरियाली अमावस्या को लेकर धर्म स्थलों पर होगी भविष्यवाणियां, पर्यटन स्थल पर रहेगी रेलमपेल, तैयारियां
X

भीलवाड़ा। 24 जुलाई को जिले भर में हरियाली अमावस्या का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । जहां धर्म स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे वहीं पिकनिक स्थलों पर चहल पहल रहेगी। कुछ धर्म और पर्यटन स्थल पर मेले सा माहौल रहेगा।

हरियाली अमावस्या पर्व पर गांवों में देवरों पर धार्मिक आयोजन, भजन-कीर्तन होंगे वहीं आगामी वर्ष को लेकर कई जगह भविष्यवाणियां भी करेंगे। इस दिन घरों में खीर, लापसी, दाल बाटी चूरमा बनाकर देवरों पर धूप लगाकर खुशहाली की कामना करेंगे। वहीं जिले के पिकनिक स्थल मैनाल झरना और गोवटा बांध, मेजा बांध जैसे पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ उमडऩे की संभावना है। इसे लेकर वहां सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी। पिछले वर्ष भी मेनाल में एक बड़ा हादसा हो गया था ।

Tags

Next Story