24-25 मार्च को बैंकों में रहेगी हड़ताल

24-25 मार्च को बैंकों में रहेगी हड़ताल
X

भीलवाड़ा | यूनाइटेड फॉर्म्स ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर 24- 25 मार्च 2025 को आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के तहत भीलवाड़ा जिले में भी सभी अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे

आज यू एफ बी यु के संगठनों की बैठक में लिये निर्णय के अनुसार भीलवाड़ा शहर में सभी बैंक कर्मचारी 24 मार्च सोमवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया के क्षैत्रिय कार्यालय बंसत विहार पर व 25 मार्च मंगलवार को बैंक आफ बडौदा क्षैत्रिय कार्यालय पर सुबह 10.30 प्रदर्शन करेंगे।

बैंक प्रबंधन द्वारा 12 वें वेतन समझौते के दौरान लंबित मुद्दों पर भारतीय बैंक संघ IBA द्वारा लंबे समय से समुचित कार्यवाही नहीं कर टालमटोल की नीति अपनाई जाने व भारत सरकार एवं IBA द्वारा लंबित मांगों का समाधान किया जाने के बजाए बैंक कर्मयों का कुठाराघात किया जाने के लिए कई दमनात्मक नीतियां अपनाई जाती रही हे बैंक यूनियनो का संयुक्त मंच AIBEA,AIBOC,NCBE,AIBOA,BEFI,INBEF,INBOC,NOBW,NOBO ( UFBEU) द्वारा विचार विमर्श के बाद हड़ताल का आव्हान किया गया है।

बैंक प्रबंधन द्वारा लगाई गई नीति DFS द्वारा नीतिगत मामलों पर PSB का सूक्ष्म प्रबंधन कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवा शर्तों को प्रभावित करता

बैंकों में स्थाई नौकरियों को आउटसोर्स करना,

बैंकिंग उद्योग में अनुचित श्रम अभ्यास,

बैंक अधिकारी व कर्मचारियों की हड़ताल से संबंधित प्रमुख मांगो में

सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती, अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए,बैंकिंग उद्योग में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किया जाए,प्रदर्शन समीक्षा (Permormence Riviev ) और PLI पर हाल ही में दिए गए DFS के निर्देशों जो कि नौकरी की सुरक्षा को खतरे में डालते हे, को तत्काल वापस लिए जाए यह कर्मचारी और अधिकारीयों के बीच विभाजन और भेद भाव पैदा करते है 8 वें संयुक्त नोट का उल्लंघन करते हैं और PSB की स्वायता को कमजोर करते है, आम

जनता व ग्राहकों द्वारा बैंक कर्मचारियों पर हमले / दुर्व्यवहार के खिलाफ बैंक अधिकारियों / कर्मचारियों की सुरक्षा,

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारी/अधिकारी निदेशको के पद भरे जाए,IBA के पास लंबित शेष मुद्दों का समाधान,ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन कर सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना की तर्ज पर अधिकतम सीमा 25 लाख रुपए की जाए,कर्मचारी और अधिकारीयों को रियायती शर्तों पर दिए जाने वाले कर्मचारी कल्याण लाभों पर आयकर न वसूला जाए प्रबंधन को इसका भार उठाना होगा,

सरकार द्वारा IDBI बैंक में न्यूनतम 51% इक्विटी पूंजी बनाए रखी जाये आदि

आज की बैठक में एस बी आई से अभिषेक सुथार, सुनिल पारीक, ललित, राजकुमार, बी ओ बी से संजय कुमार,आकाश, जीतेश, अशोक कुमार बिड़ला, सी बी आई से सुभाष,

यु बी आई से शंकर लाल, बी ओ आई से शिरिष आदि ने भाग लिया

Tags

Next Story