एडीएम प्रशासन से मिलकर प्रशासन को चेताया


भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा एडीएम (प्रशासन)से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा वोटिंग लिस्ट से नाम काटे जाने के मुद्दे पर जानकारी ली।

इस दौरान शिवराम जी.पी. खटीक ने चेतावनी देते हुए कहा कि बीएलओ किसी भी प्रकार से सरकार के दबाव में आकर कार्य न करें, क्योंकि सरकारें आती-जाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर मतदाताओं के अधिकारों का हनन नहीं होने देगी।

खटीक ने कहा कि यदि किसी भी वैध मतदाता का नाम षड्यंत्रपूर्वक वोटिंग लिस्ट से हटाया गया, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर प्रशासन तक उग्र आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पीसीसी सदस्य मनोज पालीवाल, कुणाल ओझा, उस्मान पठान, वसीम शेख, निसार सिलावट, सतवीर सिंह, दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story