ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने चोरी का किया प्रयास

गंगरार ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने चोरी का किया प्रयास , उपखंड क्षेत्र के साडास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा में बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी का किया प्रयास, मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि में साडास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित ग्रामीण बैंक शाखा को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए बैंक के भीतर प्रवेश किया। बैंक भवन के पिछवाड़े से चोरों बैंक में घुसे और खिड़की के सरियों को तोड़कर एक युवक भीतर पहुंचा और पैसे के लेन देन काउंटर तक पहुंचा और चोरी की नियत से इधर उधर खोज बिन की साथ ही एक अलमारी का ताला भी तोड़ा गया। यह तो भगवान का शुक्र रहा कि वह युवक लॉकर तक नहीं पहुंच पाया।ओर अज्ञात चोर को बड़ी सफलता प्राप्त नहीं हुई। बैंक में किसी प्रकार का कोई गार्ड नहीं होने से भी यह घटना घटित हुई है। ग्रामीण लोगों ने दबी जबान में यह भी बताया कि घटना के दौरान बैंक में किसी प्रकार का सायरन तक नहीं बजा।चोरी की घटना के दौरान तीन से चार अज्ञात युवक इस चोरी की घटना में सम्मिलित थे। प्रातः काल बैंक के आस पास की स्थिति को देखकर संदिग्ध लगा तो बैंक कर्मचारी को जानकारी दी गई थी।जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई।चोरी की घटना को लेकर मौके पर चित्तौड़गढ़ डिप्टी शिव प्रकाश टेलर भी मौके पर पहुंचे थे साथ ही फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम ने स्थिति की जानकारी एकत्रित की, ग्रामीण लोगों ने कहा कि जब बैंक ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की क्या स्थिति होगी। उपखण्ड क्षेत्र इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं तो पुलिस प्रशासन के हाथों से अपराधी कोसों दूर है जिसे लेकर आमजन ने तत्काल अज्ञात चोरों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की।
