एक लाख के 3 बकरे चुरा ले गए चोर

एक लाख के 3 बकरे चुरा ले गए चोर
X

गेंदलिया (सत्यनारायण शर्मा) । गेंदलिया के निकटवर्ती आकोला गांव में बीती रात चोरों ने दीवार फांदकर मकान में उतरे और 3 बकरे चुरा ले गए, जिसकी कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। मालिक ने खटपट की आवाज सुनकर जाग गया ओर जोर जोर से चोर चोर चिल्लाने लगा चोर के पीछे भागने के दौरान एक बकरे को छोड़कर गाड़ी में तीन बकरों को लेकर फरार हो गये ।

बकरा मालिक ने बताया कि हर साल बकरा चोरी हो जाते है अब तक चोर तीन-चार बार बकरा चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है और बकरा चोर हर बार दो से तीन बकरे चुरा के ले जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस इन बकरा चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पाई और बकरा चोर गिरोह लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। जिसको लेकर ग्रामीणों में चोरों का भय हैं । बीती गुरुवार रात चोर आकोला निवासी उदय लाल गाडरी के तीन बकरे चुरा कर ले गए।

जबकि बकरा मालिक की नींद खुलने से एक बकरा को छोड़कर भाग छुटे है बकरा चोर गिरोह बोलेर वाहन लेकर आए थे भीलवाड़ा से सवाईपुर होकर एक बजे के आसपास आकोला गांव पहुचे चोरी को अंजाम देकर फिर सवाईपुर की तरफ निकल गए । ग्रामीणों ने बताया कि बकरा चोरी की घटना को गांव में लगे सीसीटीवी में साफ दिख रहे है ।

Next Story