मंदिर से चोर दान पात्र उखाड़ ले गए, 20000 की नगदी चोरी जाने का अंदेशा
X
भीलवाड़ा( हलचल )जिले के बिजोलिया थानाअंतर्गत थडोदा ग्राम पंचायत के मानपुरा में श्रीआड़ा भैंरूनाथ मंदिर से दानपात्र उखाड़ चुरा ले गए। इसमें करीब₹20000 की नगदी थी।
मानपुरा में मंदिर गांव के अंतिम छोर पर है। मंदिर में दानपात्र लगा रखा है। चोरों ने दानपात्र को फर्श से उखाड़ लिया। सुबह जब थडोदा से पुजारी मंदिर पहुंचा तब चोरी का पता चला। दानपात्र में रखी करीब 20 हजार की नकदी चोरी हो गई। पुलिस को सूचित किया गया है।
Next Story