चोरों ने किया हजारों का माल पार

चोरों ने किया हजारों का माल पार
X

पुर। उपनगर पुर में शरीफ मोहम्मद पुत्र मुनीर मोहम्मद दाथलवाले के राजीव गांधी कच्ची बस्ती में तीन कमरों के ताले तोड़कर एक तोला सोना, आधा किलो चांदी और खाने-पीने का सामान, एक स्कूटी नम्बर Rj06Bl6682 चुराकर ले गए। परिवार वाले कपासन गए हुए थे पीछे से रात को ताले तोड़कर सामान चुरा ले गए।। परिवार वाले को आए तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करने पर मौके पर पुलिस पहुंची और चोरों का पता लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story