श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन, झुमे श्रद्धालु, किया नृत्य

श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन, झुमे श्रद्धालु, किया नृत्य
X

भीलवाडा। शहर के शास्त्री नगर स्थित सूर्य महल मे मंगरोप वाले काबरा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन संत अर्जुन राम ने देवसुति कपिल, जडभरत अजामिल संवाद प्रहलाद चरित्र, का वर्णन किया। संत Third day of Shrimad Bhagwat Katha, devotees gathered, danced

ने भरत चरित्र का व्याख्यान करते हुए राजा भरत के उत्कृष्ट त्याग और भगवान के प्रति उनके गहरे प्रेम को दर्शाया। इस प्रसंग के माध्यम से सांसारिक आसक्तियों से विरक्ति और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर चलने का महत्व स्पष्ट किया गया। प्रहलाद चरित्र का व्याख्यान भक्ति और भगवान की कृपा का एक शक्तिशाली उदाहरण था। उन्होंने हिरण्यकशिपु के अत्याचारों के बावजूद प्रहलाद की अटूट भक्ति और भगवान नरसिंह के अद्भुत प्राकट्य की कथा को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे यह संदेश मिला कि भगवान सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। आयोजन कर्ता कैलाश चन्द्र काबरा (मंगरोप) ने बताया की कथा के बीच-बीच में प्रस्तुत किए गए भक्तिमय भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर होकर भक्ति रस में डूबते हुए नृत्य करने लगे। कथा के दौरान प्रसंग पर आधारित विभिन्न झांकियां सजाई गई जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। कथा 5 जूलाई तक प्रतिदिन प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। कथा के अंत में संत श्री द्वारा बनवारी लाल पोरवाल, मनोज मोदी, सत्यनारायण काबरा, राधकृष्ण काबरा, ललित काबरा, सुखदेव काबरा, शंकर लाल मूँदडा, प्रहलाद अग्रवाल, गोवर्धन जेथलिया, शम्भू लाल जेथलिया, संपत जेथलिया, संतोष गगड़ ओमप्रकाश पोरवाल, दिलीप पोरवाल, महेश सोमानी, बृजकिशोर गुप्ता, राजेंद्र खंडेलवाल, राम प्रसाद डागा, रतन लाल झंवर, विमल कुमार झंवर, मनोज सारदा द्वारा संत श्री अर्जुनराम जी को माला अर्पण की गई इसी दौरान संत श्री ने आगुतक अतिथियों एवं मेहमानों को दुपट्टा पहना कर आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही इस दौरान आयोजन कर्ता काबरा परिवार के कैलाश चन्द्र काबरा व परिवारजनो ने सभी प्रधारे हुए अतिथियो एवं भक्तो का स्वागत - अभिनंदन किया गया।

Tags

Next Story