गेंदलिया में पैतीस फिट रावण दहन , धु धु कर जली बुरायी ,मेले में उमड़ी भीड़

गेंदलिया में पैतीस फिट रावण दहन , धु धु कर जली बुरायी ,मेले में उमड़ी भीड़
X

गेंदलिया -गेंदलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विजयादशमी पर्व पर पैतीस फिट ऊंचे रावण दहन गुरुवार को दहन किया गया। दिन में दो बजे भगवान राम की सवारी हनुमान जी महाराज के मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ भगवान राम ,लक्ष्मण, हनुमान जी की सवारी प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टेण्ड स्थित मेला प्रांगण में राम रावण पहुची जहा अखाड़ो का प्रदर्शन किया गया , राम रावण, हनुमान के बीच युद्ध हुवा अंत मे राम के दुवारा अग्नि तीर से दहन किया गया । शोभायात्रा में अखाड़ो का प्रदर्शन किया गया । बाद मेले व रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जिससे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी , गेंदलिया सहित आसपास के रेण, रेणवास, सोलंकियों का खेडा, बड़ला, खरेड, अड़सीपुरा, भाकलिया, जीत्या ,सुठेपा, आमा पीपली ,दांथल कांदा सहित सेकड़ो गांवो के ग्रामीण महिलाएं मेले में पहुची साथ ही ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की गयी ।इसी के साथ अखण्ड रामधुनी का समापन किया गया । बडलियास थाने के पुलिस के जवान मौजूद थे

Tags

Next Story