वास्तविक नाम जुड़वाने और संदिग्ध नाम हटाने का अंतिम मौका, दावे आपत्तियां दर्ज कराएं मेवाड़ा

वास्तविक नाम जुड़वाने और संदिग्ध नाम हटाने का अंतिम मौका, दावे आपत्तियां दर्ज कराएं मेवाड़ा
X


भीलवाड़ा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एसआईआर फेज 2 को लेकर भाजपा अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी क्रम में भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की। इसमें बीएलए वन मुकेश चेचाणी, मंडल अध्यक्ष रमेश खोईवाल, ऋतुशेखर शर्मा, मुकेश सोनी और नागेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने एसआईआर फेज 1 के बाद अब फेज 2 में गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था का बेहद अहम हिस्सा है। मतदाता सूचियों में वास्तविक नाम जुड़वाने और संदिग्ध नाम कटवाने का यह अंतिम अवसर है, इसलिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी सक्रियता से काम करें।

बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने नए बूथों के गठन से उत्पन्न समस्याओं और कई मतदाताओं के नाम अपने मूल बूथ के बजाय अन्य बूथों में जुड़ जाने जैसे मुद्दे उठाए। इस पर जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने इन सभी समस्याओं को संबंधित सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाकर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

बीएलए वन मुकेश चेचाणी ने जानकारी दी कि 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक मतदाता सूची को लेकर दावे और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, नाम हटवाने के लिए फॉर्म 7 और मतदाता सूची में सुधार के लिए फॉर्म 8 भरा जा सकता है। यह सभी फॉर्म संबंधित बीएलओ को जमा कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ई मित्र के माध्यम से भी उपलब्ध है।

बैठक में मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।

Next Story