पीपलूंद में नाडी के पानी में अज्ञात लोगों द्वारा जहरीली दवा मिलाने से हजारों मछलियों की हुई मौत

X

पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर)। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे खेल मैदान के पास पानी से भरी नाडी में बुधवार बीती रात को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रात के अंधेरे में नाडी के पानी में जहरीली दवा या वस्तु जैसा कुछ ऐसा जहरीला पदार्थ मिलाया गया। जिससे हजारों मछलियों की मौत गई। ग्रामीणों को इस घटना के बारे में सुबह पता चला और देखा तो नाडी के किनारे पानी में हजारों मरी हुई मछलियां तैर रही थी। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश जताया हे। लगभग 1 साल पहले भी ऐसे ही हजारों की संख्या में मछलियां नाडी के पानी में जहरीली दवा या जहरीले पदार्थ जैसी जहरीली वस्तु डालने से मर गई थी। मरी हुई मछलियां लगभग छोटी से छोटी मछली से लेकर करीब 3 से 4 किलो के आसपास के वजन की थी। जो तड़प तड़प कर मर गई। मरी हुई मछलियों की सडन और दुर्गंध फैलने से आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों को मरी हुई मछलियों की सडन एवं बदबू का सामना करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story