बीगोद में हजारों लोगों ने एक साथ अमन चैन खुशहाली की कामना की

बीगोद में हजारों लोगों ने एक साथ अमन चैन खुशहाली की कामना की
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बीगोद स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने आज प्रातः 8.30बजे पवित्र रमजान माह के समापन के बाद आज ईदुलफितर -ईद के त्योहार पर सामुहिक नवाज ईदगाह पर की। कस्बे सहित देश में अमन-चैन, खुशहाली की दुआ खुदा से मांगी। नमाज़ में दुआ के बाद जकात निकाली।फिर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।ईद के त्योहार को लेकर बड़े बुजुर्गो, युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया। ईदगाह पर तहसीलदार, पटवारी, थानाधिकारी सहित प्रशासनिक कर्मचारी तथा कस्बे के जैन समाज के दीपक जैन,अमर सिंह बाबेल सहित प्रबुद्ध जनों ने उपस्थित होकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। बाजार में हिन्दू मुस्लिम व्यापारियों ने एक दूसरे को मिलकर बधाई दी। दिन भर कस्बे में ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं देने का दौर चलता रहा । स्थानीय बस स्टैंड पर ईदमिलन कार्यक्रम सरंपच परिवार ने रखा जिसमें विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित जनप्रतिनिधि यों एवं अन्य जनों ने सिरकत की।, मिष्ठान के स्वाद लोगों ने लिया। मुस्लिम परिवारो के घरों ईद मिलन मुबारकबाद दिन भर चलता रहा। हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने भी गले मिलकर भाईचारा प्रकट किया।त्योहार की खुशी प्रकट की। क्षैत्र के आकोला गांव में बनास नदी के किनारे स्थित ईदगाह में मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया श्रीपुरा,बड़लियास में भी ईदगाह पर अमन चैन भाईचारे का संदेश दिया गया।ईद का त्योहार मनाया।घरों में मीठी खीर सेवईया बनाई व मुंह मीठा किया गया।

Tags

Next Story