भारतीय मजदूर संघ 26 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित विशाल हुंकार रैली में पहुँचेगें भीलवाड़ा के हजारों कार्यकर्ता

भारतीय मजदूर संघ 26 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित विशाल हुंकार रैली में पहुँचेगें भीलवाड़ा के हजारों कार्यकर्ता
X



भीलवाडा - आज भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा की जिला बैठक प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी की अध्यक्षता में भामस कार्यालय भीलवाड़ा में सम्पन्न हुई।

जिला मंत्री हरीश सुवालका ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य 26 दिसम्बर 2025 को शहीद मार्ग जयपुर से सिविल लाईन फाटक तक प्रातः 11 बजे से आयोजित विशाल हुंकार रैली के संदर्भ में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया तथा प्रत्येक इकाई से संख्या ली गई व सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से तैयारी करने व अधिक से अधिक संख्या में रैली में भाग लेने के लिए आग्रह किया। साथ ही भामस की राजस्थान प्रदेश से आये पोस्टर का विमोचन किया गया।

इसके साथ जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में बताया कि भीलवाड़ा जिला प्रदेश द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में हमेशा प्रथम स्थान पर रहा है, इस बार भी सभी कार्यकर्ता सम्पूर्ण रूप से अपनी शक्ति लगाकर अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों को जयपुर रैली में लेकर जायेगें।

भीलवाड़ा जिले से 2000 से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेगें व अपने-अपने मांगों के समर्थन में जयपुर पहुंच कर हुंकार भरेगें। सरकार को श्रमिकों की समस्याओं को हल करने के लिए मजबूर करेगें।

बैठक में जितेन्द्र शक्तावत, राजेश चतुर्वेदी, अशोक सालवीं, महेश शर्मा, दिनेश भट्ट, संजय शर्मा, शंकर पायक, शंकर नायक, सत्यनारायण शर्मा, शिव नुवाल, सुशील खाब्या छोटू गुर्जर, विजय राव, लादूलाल वर्मा, लाड शर्मा, कमलेश हाड़ा, माया प्रजापत, पद्मा शर्मा, मिनाक्षी, मंजू पाण्डे, राजेश जीनगर आदि उपस्थित थे।

Next Story