तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव 7 फरवरी से, इस बार उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम, शोभायात्रा होगी आकर्षक

X

भीलवाड़ा (हलचल) । दो साल बाद एक बार फिर तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव और उद्योग मेला 7 फरवरी से भीलवाड़ा में आयोजित होगा। इस बार उपखंड स्तर के साथ ही पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर विभिन्न आयोजन रखे जायेंगे।

जिला कलक्टर सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का शुभारम्भ शोभायात्रा से होगा और इसमें सामाजिक संगठनों और समाज के लोगों को भी शामिल किया जाएगा ताकि यह भव्य हो सके। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव में धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रमों के साथ ही फू्रट फेस्टिवल, फ्लावर शो भी आयोजित किये जायेंगे।

भीलवाड़ा शहर के चित्रकूट धाम और राजेन्द्र मार्ग स्कूल के अलावा हरणी महादेव, प्रतापनगर स्कूल, मोदी ग्राउंड में भी महोत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा जिले में बनेड़ा, शाहपुरा और मांडलगढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव है। मांडल के निकट मेजा बांध में भी कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि करीब आधा सेलेबे्रटीज से बातचीत चल रही है। वहीं उद्घाटन समारोह की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस मेले को आकर्षक बनाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे और अलग अलग जिम्मेदारियां दी जा रही है। स्थानीय खेलकूद, खाने पीने की स्टालें भी लोगों का आकर्षण का केन्द्र होगी जबकि महिलाओं के लिए भी विभिन्न आयोजन रखे जायेंगे और खाने पीने की प्रतियोगिता भी रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए मेले को आकर्षक बनाने का प्रयास होगा। इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, यूआईटी सचिव ललित गोयल व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिला कलेक्टर पत्रकारों के साथ ही आम लोगों से मेले को आकर्षक बनाने के लिए सुझाव मांगे है।

Tags

Next Story