कालाभाटा मे तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी को
गुरलाँ सत्यनारायण सेन पंचायत मुख्यालय डेलाणा के कालाभाटा ग्राम में श्री गाता श्याम क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में पांचवी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजन होगा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नेनालाल बंजारा ने बताया है कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वकील बंजारा (फौजी ) और अतिथि कन्हैयालाल प्रजापत (समाजसेवी )की उपस्थिति में होगा प्रतियोगितामें विजेता टीम को 7000एवं उपविजेता टीम को ₹3100 पुरस्कार देकर दिया जाएगा
Next Story