तेजाजी चौक में तीन दिवसीय मेला कल से

तेजाजी चौक में तीन दिवसीय मेला कल से
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । तेजा दशमी पर तेजाजी चौक में तीन दिवसीय मेला 13 सितम्बर से शुरू होगा। यह मेला हर वर्ष लगता है। मेले को लेकर आज हवन भी कराया गया। मेले में आस पास के गांवों से कई लोग तेजाजी महाराज के दर्शन करने आते है।

पुजारी राजेश मेघवंशी ने बताया कि तेजाजी चौक में तेजाजी के स्थान पर पिछले दो सौ वर्षों से मेला भरता है। इस मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते है। 13 सितम्बर से तीन दिवसीय मेला लगेगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले को लेकर आज हवन भी किया गया और दशम पर रात्रि जागरण होगा। तेजाजी महाराज के भक्त चूरमे का भोग और नारियल व अगरबत्ती चढ़ाते है। कई भक्त बैण्ड बाजों के साथ नाचते गाते हुए विशाल झंडे के साथ यहां पहुंचते है और तेजाजी महाराज का आशीर्वाद लेते है। यह भी मान्यता है कि किसी जहरीले जीव जंतु के काटने पर लोग यहां आते है जिन्हें भभूत दी जाती है और वे ठीक होते है।

मेले को लेकर नगर निगम और प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। मेले में डोलर, चकरी व अन्य घरेलू सामानों की दुकानें लग चुकी है। मेले में खाने पाने की स्टॉलें भी लग चुकी है।

Next Story