तीन दिवसीय गर्ग ऋषि जयंती और जीपीएल - 2 का आयोजन 6 से

तीन दिवसीय गर्ग ऋषि जयंती और जीपीएल - 2 का आयोजन 6 से
X

भीलवाड़ा: श्री गर्ग ब्राह्मण समाज के आराध्य देव, श्री 1008 श्री गर्गाचार्य जी महाराज की जयंती का समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में श्री गर्ग ब्राह्मण नवयुवक समाज संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा गर्ग ऋषि जयंती और जीपीएल - 2 का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में आज श्री गर्ग ब्राह्मण नवयुवक समाज संस्थान के नोहरे में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के संरक्षक, मुकुटबिहारी गर्ग के सानिध्य में हुई। समाज के अध्यक्ष, राधेश्याम गर्ग ने बताया कि 8 सितंबर को गर्ग ऋषि पंचमी और गर्ग ऋषि जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 6 से 8 सितंबर तक जीपीएल - 2 में मेवाड़ क्षेत्र की 10 टीमें लीग में भाग लेंगी।

8 सितंबर को गर्ग ऋषि जयंती के दिन प्रातः 11.15 बजे हवन और पूजन के साथ ही महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे जीपीएल - 2 के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष पंचानन गर्ग, सचिव प्रहलाद गर्ग, सतीश गर्ग, चंचल गर्ग, आयोजन संयोजक निरंजन गर्ग, आदि उपस्थित थे।

Next Story