पालडी में तीन दिवसीय जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

पालडी में तीन दिवसीय जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज
X

भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत पालडी में तीन दिवसीय जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन की शुरुआत गुरुवार से हुई। प्रतियोगिता आरजिया व पालड़ी पंचायत के खिलाड़ियों के मध्य रखी गई जिसमें कुल 6 टीम में भाग लेगी।

जीपीएस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक सरपंच गोपाल जाट ने बताया कि क्रिकेट के इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया जिसमें मोहन दास महाराज तस्वारिया मुख्य अतिथि के रूप में रहे वहीं विशिष्ट अतिथि में पालड़ी आरजीया के पंचायत समिति सदस्य शरद चौहान, विद्या कॉलेज डायरेक्टर गीता चौधरी, अशोक चौधरी सहित सत्यनारायण शर्मा,शंकर बन्ना पालड़ी, मदन लोहार ,उप सरपंच गोपाल बेरवा, वार्ड पंच भंवर जाट, कालू दरोगा, मन्नू बाबा ,चंद्रशेखर शर्मा, दिनेश जांगिड़, जमना गुर्जर, वार्ड पंच उदय लाल गुर्जर, मुकेश सुथार, मिहिर चौधरी, छोटू तेली, शंकर जाट सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे वहीं मंच का संचालन मदन लोहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया किंग हंसराज अठारिया भी पहुंचे। उद्घाटन मैच पर पालड़ी बुल्स वर्सेस पालड़ी सुपर किंग्स के बीच खेला गया जहां पालड़ी बुल्स द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन का लक्ष्य दिया गया।

Next Story