भीलवाड़ा में पहली बार होगा त्रिदिवसीय श्याम कृपा महोत्सव

भीलवाड़ा। धर्म नगरी भीलवाड़ा में पहली बार श्री श्याम प्रेमी परिवार संस्था (रजि.) के तत्वावधान में तीन दिवसीय *श्याम कृपा महोत्सव* का आयोजन 15 से 17 सितंबर 2025 तक अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की शुरुआत 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे काशीपुरी श्याम मंदिर से श्याम निशान पदयात्रा से होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी।

आयोजन शुरुआत 15 सितंबर श्याम निशान पदयात्रा से होगी।




तीन दिन श्याम कृपा महोत्सव के तहत कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन 17 सितंबर भजन कीर्तन दिव्य कार्यक्रम के साथ होगा जाएंगे। आयोजन में शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र विशेष तौर पर दिल्ली से आ रही झांकियां रहेगी। इसमें नृसिंह भगवान अवतार,शिव पार्वती,अघोरी सेना,बाहुबली हनुमान,राधा कृष्ण,महाकाली की झांकी शामिल है।

महोत्सव के दूसरे दिन 16 सितंबर को प्रातः 7:30 बजे खाटू श्याम को मेहंदी अर्पण की जाएगी और ताली कीर्तन का आयोजन होगा। समापन 17 सितंबर को भजन संध्या के साथ होगा, जिसमें रजनी राजस्थानी (जयपुर), रवि बेरीवाल (कोलकाता) और अजय शर्मा (दौसा) जैसे सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर दिल्ली से आईं भव्य झांकियां जैसे नृसिंह भगवान, शिव-पार्वती, अघोरी सेना, राधा-कृष्ण, महाकाली आदि विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।



भक्तों को श्याम बाबा की भक्ति में लीन करना है

महोत्सव में पहली बार शहर में श्याम बाबा की भव्य झांकी युक्त निशान यात्रा और भजन-कीर्तन का दिव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भक्तजनों को एक साथ जोड़कर श्याम बाबा की भक्ति में लीन करना है। इसमें देशभर से प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे और श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक वातावरण का सृजन किया जाएगा।

Tags

Next Story