तीन विभाग मिलकर तोडेंग़े बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की ट्रांसमिशन शृंखला

भीलवाड़ा, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान 4 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक जिले में संचालित किया जाएगा। मानसून के दौरान व पश्चात मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे रोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि की संभावना को देखते हुए चिकित्सा विभाग व स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज विभाग को आपसी समन्वय से प्रभावी गतिविधियों के संचालन हेतु निर्देशित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा डोर-टू-डोर विजिट, बुखार के रोगियों की जांच, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वल व आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सर्वे टीम में आशा, एएनएम, एलटी व सुपरवाइजर स्तर के कार्मिकों को शामिल किया जाएगा। घर-घर जाकर बुखार के रोगियों का सर्वे कर उनकी रक्त की जांच व नियमित निगरानी की जाएगी। वहीं नगर निकाय के सैनिटरी इंस्पेक्टरों को फॉगिंग व लार्वा विनिष्टकरण हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई, फॉगिंग, एमएलओ डालना, टंकियों की सफाई, खाली प्लॉट्स से गंदगी हटाना, तथा जिन घरों में मच्छर के लार्वा पाये जाने पर आवश्यकतानुसार नोटिस व चालान की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। बड़े जन निकायों में अनावश्यक वनस्पतियों की कटाई एवं लार्वा प्रभावित स्थलों की प्रभावी सफाई की जाएगी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने बताया कि मानसून के दौरान और मानसून के पश्चात मच्छरों की संख्या में वृद्धि होने के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस के रोगियों की संख्या में बढोतरी होती है। इसलिए बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की ट्रांसमिशन शृंखला तोडना जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाकर एंटी लार्वा तथा मच्छर रोधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान समस्त संबंधित विभाग परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए रिपोर्टिंग मरूधर एप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य कार्मिक आमजन को मच्छरजनित रोगों के प्रति जागरूक कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
