साहस और सफलता की मिशाल बने भीलवाड़ा के तीन खिलाड़ी, ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए जीते पदक

भीलवाड़ा | 12 से 15 जून तक कजाकिस्तान की राजधानी अस्थाना में आयोजित ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप 2025 में भीलवाड़ा के तीन खिलाड़ीयों ने ग्रेपलिंग कमिटी आफ राजस्थान के अध्यक्ष व भारतीय ग्रेपलिंग टीम कोच जयराम सिंगोदिया के निर्देशन में खेलते हुए सीनियर महिला 71 किलो भार वर्ग में साक्षी त्रिपाठी ने रजत तथा कांस्य पदक सब-जूनियर में शुभ बेरीवाला ने 55 किलो भार वर्ग ने कांस्य पदक एवं समर्थ लढा ने 42 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने बुलंद हौसले एवं अदम्य साहस का परिचय देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी सभी खिलाड़ी हरिद्वार में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व रजत पदक जीत चुके हैं । इस प्रतियोगिता में रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, बैंकाक, पाकिस्तान, चीन समेत 17 देशो के पहलवानो ने प्रतिभाग किया था । इस प्रतियोगिता में भारतीय ग्रेपलिंग टीम के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ़ इंडिया के चैयरमेन श्री दिनेश कपूर तथा महासचिव श्री बिरजू शर्मा को टीम की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का भीलवाड़ा पहुंचने पर ध्वनिम् मार्शल आर्ट एकेडमी पर भव्य स्वागत किया गया ।