कोटड़ी चारभुजा नाथ जी को चांदी की तीन बांसुरी व विदेशी मुद्रा की पोशाक भेंट

कोटड़ी चारभुजा नाथ जी को चांदी की तीन बांसुरी व विदेशी मुद्रा की पोशाक भेंट
X

आकोला (रमेश चन्द डाड) मेवाड़ के श्रद्धा और विश्वास के पावन धाम श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भक्ति का अनोखा रूप देखने को मिला। मांडल क्षेत्र के बावड़ी निवासी भक्त विनोद गाडरी ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर ठाकुर जी को विदेशी मुद्रा से सजी विशेष पोशाक और चांदी की बांसुरी अर्पित कर अपनी आस्था व्यक्त की।

विदेशी मुद्रा से बनी पोशाक बनी आकर्षण

भक्त विनोद गाडरी द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की करेंसी 5 दिरहम के 96 नोटों से खूबसूरत पोशाक तैयार करवाई गई।

कुल विदेशी राशि 480 दिरहम रही, जिसकी भारतीय मुद्रा में अनुमानित कीमत लगभग ₹11,760 बैठती है।

विदेशी मुद्रा से निर्मित यह अनूठा श्रंगार मंदिर परिसर का मुख्य आकर्षण बना रहा और दर्शनार्थियों ने इसे बड़े उत्साह के साथ देखा।

चांदी की बांसुरी भी की भेंट

विदेशी मुद्रा पोशाक के साथ ही विनोद गाडरी ने ठाकुर जी के चरणों में 50.920 ग्राम वजन की तीन चांदी की बांसुरियां भी समर्पित कीं।

भक्त की अनन्य भक्ति और उदार भाव से मंदिर मंडल और उपस्थित श्रद्धालु प्रभावित हुए तथा उन्होंने इस विशेष चढ़ावे की सराहना की।

मंदिर परिसर में पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लोग इस अनूठे श्रंगार के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस करते दिखे।

Next Story