शमशान की बदहाली से आक्रोशित हुआ ठगो का खेड़ा गांव
आटूण। ग्राम पंचायत आटूण के ठगो का खेड़ा गांव में शमशान तक जाने वाले रास्ते की हालत अत्यंत दयनीय है। गांव के बुजुर्ग बक्षु गुर्जर के निधन के बाद शनिवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए शमशान पहुंचे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गांव के गोकुल गुर्जर ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शमशान में न तो टीन शेड की सुविधा है और न ही वहां तक पहुंचने का पक्का रास्ता।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शमशान की जमीन अब तक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की गई है। इस बारे में पूर्व सरपंचों को भी जानकारी दी गई थी और वर्तमान में भी मामले को उठाया गया, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।
इन हालातों को देखते हुए ठगो का खेड़ा के गुर्जर समाज में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द शमशान के रास्ते को सुधारने और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।
