पक्षियों के लिए 21 पानी के परिंडे बांधे

X
भीलवाड़ा पटेल नगर में आज राष्ट्रीय संरक्षिका रानी जया जूदेव राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवर कंवर शेखावत प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा कंवर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष माया राठौड़ चौहान ने 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में गौ सेवा और 80 मण चारा गौशाला के लिए दिया और पानी की टंकियां लगाई साथ ही पक्षियों के लिए 21 पानी के परिंडे बांधे महाराणा प्रताप जिन्होंने अपने जीवन में त्याग बलिदान और जीव जंतु के प्रति करुणा का भाव रखा है इस प्रकार की सेवा करने की गतिविधि का आयोजित करना उनके आदर्शों को प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है |
Next Story