आयुष चिकित्सालयों-औषधालयों का समय मंगलवार से बदलेगा

आयुष चिकित्सालयों-औषधालयों का समय मंगलवार से बदलेगा
X

भीलवाङा/शाहपुरा, आयुष विभाग में संचालित आयुर्वेद ,योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी चिकित्सालयों तथा औषधालयों का बहिरंग रोगियों ( ओ.पी.डी.) को देखने का समय 1 अप्रेल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक रहेगा।आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ.महाराज सिंह ने बताया कि इसी के साथ रविवार एवं राजकीय अवकाशों के दिनों में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक का समय रहेगा। उप निदेशक डॉ.महाराज सिंह के अनुसार आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर योगाभ्यास कार्यक्रम भी प्रतिदिन प्रातः काल 2 घंटे संचालित रहेगा।

Tags

Next Story