खजूरी गांव में जंगली सियार की दस्तक, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

खजूरी (अक्षय पारीक)। जिले के खजूरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक जंगली सियार आबादी क्षेत्र में घुस आया। दिनदहाड़े गांव की गलियों में सियार को घूमते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे। सियार की मौजूदगी से कुछ समय के लिए गांव का सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार सियार इधर-उधर दौड़ता रहा, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रही। हालांकि गनीमत यह रही कि सियार ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया और न ही किसी को नुकसान पहुंचा। गांव के युवाओं और ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए डंडों और शोरगुल के जरिए सियार को घेरने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सियार को गांव की सीमा से बाहर जंगल की ओर खदेड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में अभी भी सतर्कता का माहौल बना हुआ है ।
