गांधीसागर में गंदा पानी रोकने के लिए नगर निगम ने शुरू किया 950 मीटर लंबा नाला निर्माण

गांधीसागर में गंदा पानी रोकने के लिए नगर निगम ने शुरू किया 950 मीटर लंबा नाला निर्माण
X

भीलवाड़ा | शहर के बीचोंबीच स्थित गांधीसागर में शास्त्रीनगर का गंदा पानी जाने से रोकने के लिए नगर निगम ने 950 मीटर लंबे नाले का निर्माण शुरू किया है। आज दोपहर शहर विधायक अशोक कोठारी ने कमिश्नर हेमाराम चौधरी के साथ नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

विधायक कोठारी ने बताया कि शास्त्रीनगर से निकलने वाला गंदा पानी गांधीसागर में जा रहा था। नाला बनने के बाद केवल बारिश के समय ही पानी गांधीसागर में जाएगा, जिससे गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

उन्होंने बताया कि एफ सेटर क्षेत्र की आठ गलियों में बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या भी दूर होगी। इसके लिए क्रॉसिंग के निर्माण या सुधार की संभावना पर काम किया जाएगा। एफ सेटर के बाहर चल रहे नाले की सफाई और रिपेयरिंग के निर्देश भी कमिश्नर को दिए गए हैं। विधायक कोठारी ने कहा कि वे शहर की जन समस्याओं के समाधान और जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर हैं।

Tags

Next Story