अनंत चतुर्दशी पर आज जयकारों के साथ हुआ गणपति मूर्तियों का विसर्जन

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। अनंत चतुर्दशी पर शहर व गांवों में गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। ये मूर्तियां गणेश चतुर्थी पर स्थापित की गई थी। दस दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी पर आज भारी मन से बप्पा को विदाई दी जा रही है । विसर्जन से पहले गणेश जी की विधिवत पूजा की, पूजा के दौरान उन्हें मोदक और फल अर्पित किये गये। इसके साथ ही गणेश जी की आरती भी की गई और विदा लेने की प्रार्थना की गई । गणपति महाराज की मूर्ति को पूजा स्थल से आदरपूर्वक सरोवर पर ले जाया गया और गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तूं जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जित किया गया।

नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शिवकुमार गारू ने बताया कि शहर में बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन जमना विहार, मानसरोवर झील में नगर निगम की ओर से किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह कायन हाउस में भी नगर निगम द्वारा गणपति विसर्जन का कार्यक्रम किया जा रहा है।

Next Story