भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शौचालय: छह महीने में ही खंडहर बना, ग्रामीणों में आक्रोश

भीलवाड़ा। रायसिंहपुरा स्थित प्रसिद्ध तेजाजी मंदिर के पास ग्राम पंचायत बरण द्वारा छह महीने पहले लाखों रुपये की लागत से आमजन के लिए बनवाया गया शौचालय अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। निर्माण के कुछ ही महीनों में इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि टॉयलेट सीटें उखड़ने लगी हैं, गेट टूट चुके हैं और दीवारों में दरारें साफ नजर आ रही हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। अब यह सुविधा गंदगी, दुर्गंध और पानी की किल्लत के कारण पूरी तरह अनुपयोगी हो चुकी है।
श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
तेजाजी प्रबंध समिति के सदस्य शकरलाल जाट ने बताया कि मंदिर में रोज़ाना सैकड़ों जात्री दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन खराब शौचालय के कारण उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने चेताया कि आगामी तेजा दशमी पर हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे, जिससे यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।
जांच और कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सीधी लापरवाही और भ्रष्टाचार का प्रतीक है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस प्रकरण की जांच कर संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द शौचालय की मरम्मत कर इसे उपयोगी बनाने की भी अपील की।