प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 13 जनवरी से पहले जनआधार से लिंक करवा की जानकारी बताई
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पटवार मंडल लाडपुरा के सभी किसान साथियों से निवेदन हैँ पटवारी रामेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अपने जमीन कि जमाबंदी नकल कों 13 जनवरी से पहले जनआधार से लिंक करवा देवे ताकि प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना की किस्त,फसल खराबे का अनुदान, pm फसल बीमा योजना के मुआवजे क़ा लाभ,एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी निरंतर मिलता रहें। जनाधार सीडिंग नहीं होने के कारण रबी फसल की गिरदावरी बाधित हो रही है अत: यथाशीघ्र जनाधार एवं जमाबंदी नकल पटवार कार्यालय या पंचायत ई मित्र में अति आवश्यक रूप से जमा करवाए।सभी काश्तकार ग्राम लाडपुरा, खोखरा, डामती, अमरतिया, चितोडिया, भारेंडा अपने-अपने 1.जन आधार कार्ड आधार कार्ड की 2.फोटोकॉपी और मोबाईल नबर व 3.खेती के खाते की मे नक़ल दो-चार दिवस मे जमा करानी हे!पटवारी रामेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अपने जमीन कि जमाबंदी नकल कों 13 जनवरी से पहले जनआधार से लिंक करवा।