शरद पूर्णिमा पर कल संकटमोचन हनुमान मंदिर में लगेगा 301 लीटर दूध की खीर का भोग

By - vijay |5 Oct 2025 8:01 PM IST
भीलवाड़ा । शहर में मुख्य डाकघर के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर सोमवार को शरद पूर्णिमा पर्व उत्साह व भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में मंदिर में हनुमानजी महाराज की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार के साथ मध्य रात्रि में विशेष आरती के बाद खीर प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। शरद पूर्णिमा पर भक्त शिवम शर्मा के सहयोग से 301 लीटर दूध की खीर तैयार की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीर अग्रवाल,सांवरमल बंसल एवं रमेश बंसल ने बताया कि मध्यरात्रि 12 बजे आरती के बाद भगवान को भोग लगा खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।
Next Story
