राजस्थान के गौरवमयी सम्मान के निर्वहन हेतु शपथ दिलाई

X
आकोला ( रमेश चंद्र डाड)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में विभाग के आदेशानुसार राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राजस्थान के गौरवमयी, महान परम्पराओं का सम्मान एवं निर्वहन करने हेतु शिक्षक नवीन कुमार बाबेल ने समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर
शिक्षक कैलाश रावल ,रवि टेलर , सीमा कुमारी मंडोवरा, रतन कुमारी जाट, दीपिका त्रिवेदी, शोभा चौधरी आदि उपस्थित थे ।
Tags
Next Story