सरकारी स्कूलों की टॉपर छात्राओं को मिलेगा 75 हजार रुपए का पुरस्कार,रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी तक

सरकारी स्कूलों की टॉपर छात्राओं को मिलेगा   75 हजार रुपए का पुरस्कार,रजिस्ट्रेशन 8 जनवरी तक
X



भीलवाड़ा राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कारों के साथ अब पद्माक्षी पुरस्कार योजना शुरू की है। पूर्व में संचालित इंदिरा प्रियदर्शिनी योजना का नाम बदलकर पद्माक्षी पुरस्कार योजना कर दिया गया है।

इस योजना के तहत कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अपने-अपने वर्ग में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। योजना में प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में अध्ययनरत छात्राएं शामिल की गई हैं। सिरोही जिले में कुल 44 टॉपर बालिकाओं को इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार राशि दी जाएगी।

योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, निशक्त सामान्य, विशेष पिछड़ा वर्ग और बीपीएल वर्ग की बालिकाओं को मिलेगा। प्रत्येक वर्ग से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली एक-एक बालिका को पुरस्कार के लिए पात्र माना गया है।

संस्कृत शिक्षा विभाग की आठवीं, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं भी इस पुरस्कार की पात्र होंगी। इसी तरह व्यावसायिक शिक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आठ-आठ बालिकाओं को पद्माक्षी पुरस्कार दिया जाएगा।

पुरस्कार राशि के तहत कक्षा 8वीं की छात्राओं को 25 हजार रुपये, कक्षा 10वीं की छात्राओं को 50 हजार रुपये और कक्षा 12वीं की छात्राओं को 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि जन आधार इंटीग्रेशन के माध्यम से डीबीटी द्वारा सीधे छात्राओं के खाते में भेजी जाएगी।

पात्र छात्राओं के प्रस्ताव संबंधित संस्था प्रधान अपने लॉगिन से बेनिफिशरी स्कीम पोर्टल पर 8 जनवरी तक ऑनलाइन लॉक करेंगे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा 10 जनवरी तक सत्यापन और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Next Story