तिलक नगर महेश बचत समिति का भ्रमण कार्यक्रम, जयकारों के साथ हुआ शुभारंभ

भीलवाड़ा। तिलक नगर महेश बचत समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के माहेश्वरी समाज बंधुओं का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश के झंडा लहराकर किया गया। मुख्य प्रभारी सुशील बसेर और सुशील बांगड़ ने झंडा दिखाकर बसों को रवाना किया।
इस अवसर पर समिति सदस्यों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया गया और महेश भगवान के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भ्रमण के दौरान सदस्यों ने भीमलत में प्राकृतिक नज़ारे देखे और भीमलत महादेव के दर्शन किए। इसके बाद नला माताजी मंदिर जाकर सभी ने प्रसाद और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
भ्रमण की सफलता में कार्यक्रम प्रभारी कमलेश दरगड़ और सुनील सोमानी के साथ अध्यक्ष राजेंद्र जागेटिया, मंत्री राजेंद्र पोरवाल तथा समिति के सदस्य जगदीश सोनी, सत्यनारायण मूंदड़ा, मनोज सोमानी, केदार सोमानी, पंकज काबरा, श्रवण मूंदड़ा, धर्मेंद्र बसेर, ओम काबरा, ओम डाड, भागचंद सोमानी, नवीन झवर, पवन काबरा, मनोहर झवर और मुरली मनोहर काकाणी का विशेष सहयोग रहा।
