इंदिरा कॉलोनी में अल्युमिनियम फैक्ट्री का जहरीला धुआं, ग्रामीणों में बढ़ी सांस और फेफड़े की बीमारियां

इंदिरा कॉलोनी में अल्युमिनियम फैक्ट्री का जहरीला धुआं, ग्रामीणों में बढ़ी सांस और फेफड़े की बीमारियां
X

बेरा भेरुलाल गुर्जर बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बेरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव इंदिरा कॉलोनी कहीं वर्षों पहले बसा हुआ है लेकिन बाद में औद्योगिक फैक्ट्रियां के वायु प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया है गांव के प्रभु लाल रेगर किशनलाल रेगर नारायण लाल रेगर रामदेव रेगर सोहनलाल रेगर जगदीश रेगर राधेश्यामएवं कहीं ग्रामीणों ने बताया कि हमारे घरों के नजदीक आबादी क्षेत्र में कल्याण अल्युमिनियम फैक्ट्री के नाम सेऔद्योगिक आबादी क्षेत्र के 50 फिट दूर हीसंचालित है जो शाम होते ही अंदर भट्टी चालू कर निकलने वाला काला धुआं खुले आसमान में छोड़े जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को पूरी रात सांस लेना ही दुर्लभ हो रहा है कहीं ग्रामीण बीमारियों से ग्रस्त हैं कहीं बार अधिकारियों को भी शिकायतें की लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई प्रदूषण विभाग में भी शिकायतें दर्ज करवाई लेकिन उद्योगपति प्रभावशाली होने के कारण इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है अब ग्रामीण समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन करेंगे प्रभु लाल ने बताया कि सोमवार को पोर्टल 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है कार्रवाई का आश्वासन मिला है फिर नहीं तो जन आंदोलन करेंगे लकवा एवं फेफड़ा की बीमारियां वायु प्रदूषण काला धुआं की वजह से फैल रहा हे ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से उद्योगपतियों का होसला बुलंद हैयह कहना ग्रामीणों का अपनी मनमर्जी एवं नियम और कानून की अवेल ना कर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है|

Next Story