आजाद चौक में प्लास्टिक कचरे की आग का जहरीला धुवां क्षेत्र वासियों का कर रहा है स्वास्थ्य खराब

आजाद चौक में प्लास्टिक कचरे की आग का जहरीला धुवां क्षेत्र वासियों का कर रहा है स्वास्थ्य खराब
X

भीलवाड़ा - आजाद चौक में चौधरी बिल्डिंग के साइड वाले गेट के पास लगे कचरे के ढेर में आए दिन आग लगा दी जाती है। पूरे मोहल्ले में प्लास्टिक जलने का जहरीला धुवां उठता है। यह जहरीला धुंआ सभी निवासियों और दुकानदारों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है। आज सुबह भी कचरे में आग लगी हुई देखी गई। क्षेत्र के निवासियों, दुकानदारों की मांग है कि आजाद चौक से कचरा हटवाने की स्थाई व्यवस्था की जावे। आए दिन इस प्रकार प्लास्टिक के कचरे को जलाने की प्रथा को बंद करवाई जाए।

आजाद चौक में कई प्रकार के दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन बड़ी तादाद में पार्क किए जाते हैं। ऐसी स्थिति में यदि प्लास्टिक के कचरे की आग तेज हवा से ज्यादा फैल गई और किसी वाहन ने आग पकड़ ली तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। चारों ओर की सड़कों पर भी अत्याधिक अतिक्रमण की वजह से सड़के भी बहुत सकरी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में फायर ब्रिगेड का पहुंचना भी बड़ी मुश्किल बात होगी। आजाद चौक के आसपास बड़ी तादाद में महिलाओं, बच्चों, ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में किसी बड़े हादसे से आशंका को देखते हुए कचरे का निस्तारण समय पर करवाया जाना आवश्यक है।

Tags

Next Story