बिजौलिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी, पुलिस जांच में जुटी

भीलवाड़ा। बिजौलिया क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की एक घटना सामने आई है। नाईरा पेट्रोल पंप बाईपास रोड, बिजौलिया पर खड़ा किया गया एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस संबंध में पीड़ित बिजौलिया निवासी गोपाल प्रजापत ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसके नाम से पंजीकृत ट्रैक्टर मय ट्रॉली शनिवार शाम को नाईरा पेट्रोल पंप बाईपास रोड पर खड़ा किया गया था। रविवार सुबह जब वह ट्रैक्टर लेने मौके पर पहुंचा तो ट्रैक्टर मय ट्रॉली वहां मौजूद नहीं थी।
इसके बाद पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली का कोई सुराग नहीं मिल पाया। चोरी की आशंका को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार अब तक ट्रैक्टर मय ट्रॉली का कोई पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच सहित अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
