स्टेशन रोड पर अतिक्रमण के विरोध में व्यापारियों का दो घंटे का बाजार बंद

भीलवाड़ा। शहर के प्रमुख व्यापारिक केंद्र स्टेशन रोड पर सोमवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब दुकानों के बाहर फुटपाथ पर पुराने कपड़े बेचने वाले विक्रेताओं के बढ़ते अतिक्रमण का विरोध करने के लिए व्यापारियों ने अपना कारोबार ठप कर दिया। व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘अतिक्रमण हटाओ, व्यापार बचाओ’ के नारे गूंजते रहे।
स्टेशन रोड पर कपड़ा और अन्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि स्टेशन के सामने वर्षों से पुराने कपड़े बेचने वाले कई परिवार सड़क किनारे और दुकानों के बाहर फुटपाथ पर स्थायी रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। इससे ग्राहकों की दुकानों तक आवाजाही गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। व्यापारियों के अनुसार कई बार समझाइश के बावजूद ये लोग नहीं हटे, जिसके चलते पिछले कई दिनों से तनाव बना हुआ था और अंततः सोमवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा।
पहले निगम गए, फिर महापौर से मिले
विरोध के बाद व्यापारी प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद कार्यालय पहुंचा, लेकिन वहां किसी जिम्मेदार अधिकारी के नहीं मिलने पर उनका आक्रोश और बढ़ गया। इसके बाद व्यापारी सीधे महापौर राकेश पाठक के निवास पर पहुंचे और उन्हें स्टेशन रोड की बिगड़ती यातायात व्यवस्था, बढ़ते अतिक्रमण और फुटपाथ पर फैल रही अव्यवस्था को लेकर विस्तृत शिकायत ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि नगर परिषद और प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन को और व्यापक और उग्र करने को मजबूर होंगे।
गौरतलब है कि रविवार को पुराने कपड़े बेचने वाले परिवारों ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था, जिसके विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।
