मकर संक्रांति पर मुखर्जी उद्यान में पारंपरिक खेलों की धूम

मकर संक्रांति पर मुखर्जी उद्यान में पारंपरिक खेलों की धूम
X

भीलवाड़ा। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शहर के मुखर्जी उद्यान में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक आनंद लिया। इस अवसर पर युवाओं ने पुराने लोक खेल सितौलिया और मारदड़ी खेलकर अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। सुबह से ही उद्यान में चहल-पहल दिखाई देने लगी और पारंपरिक परिधान पहने बच्चों व युवाओं की मौजूदगी से माहौल रंगीन हो गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को पारंपरिक खेलों से जोड़ना और मकर संक्रांति के सांस्कृतिक महत्व को उजागर करना रहा। खेलों के दौरान प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। दर्शकों ने भी तालियों और उत्साहवर्धन के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कई अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ मौजूद रहे और उन्होंने ऐसे आयोजनों को बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उपयोगी बताया।

आयोजन के दौरान आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना भी देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की अपील की गई। मकर संक्रांति के इस आयोजन ने शहरवासियों को परंपरा, खेल और उत्सव का सुंदर संगम प्रदान किया।

Tags

Next Story