16 घंटे से बेड़च नदी उफान पर आवागमन बाधित

16 घंटे से बेड़च नदी उफान पर आवागमन बाधित
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के निकट से गुजर रही बेड़च नदी ने पिछले 16 घंटे से रास्ता रोक रखा है, नदी के उफान के चलते भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले का सम्पर्क कट गया, वही आसपास के दर्जनों गांवों का संपर्क एक दूसरे से कट चुका है, बेड़च नदी के उफान पर चलने के कारण बड़लियास बरुदनी व सिंहपुरा सारण मार्ग बंद हो चुका है, पुलिया पर 3 फीट से अधिक पानी चल रहा है, बड़लियास थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट लगाकर बड़लियास बरुदनी मार्ग को बंद कर दिया, गुरुवार सायं 6 बजे से ही बेड़च नदी उफान पर चल रही हैं ।

Tags

Next Story