कोठारी नदी उफान पर आवागमन बाधित

X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया, वही क्षेत्र की प्रमुख कोठारी नदी के उफान पर चलते मार्ग बाधित हो गया । बहतेे पानी में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी की पुलिया पार करने में लगे हुए हैं ।

सवाईपुर-सलारिया व सवाईपुर-कोटड़ी मार्ग की पुलिया पर डेढ़ से दो फीट तक पानी चलते मार्ग बाधित हो गया है, वही एक फिट तक के पानी में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी की पुलिया पार करने में लगे हुए है, क्षेत्र के सभी छोटे बड़े जलाशय ओवरफ्लो होकर बहने लगे, ढ़ेलाणा के शिवसागर तालाब लबालब होकर रपट पर चादर चलने लगी, चावंडिया के चामुंडा माता तालाब में भी अच्छी खासी पानी आवक हुई । क्षेत्र में साढे तीन इंच बारिश दर्ज की गई, सुबह से ही क्षेत्र में लगातार शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा ।

Next Story